सेमीफाइनल में पहुंचे स्टेफानोस सितसिपास

स्विटेक और कॉलिन्स भी अंतिम चार में पहुंचीं
मेलबर्न।
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। पुरुष और महिला एकल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। बुधवार को पुरुषों के अंतिम आठ के मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने 11वीं वरीयता प्राप्त जानिक सिनर को 6-3, 6-4, 6-2 से हरा दिया है और सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच दूसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव और नौवीं वरीयता प्राप्त ऑगर एलियासिम के बीच हुआ।
महिला एकल में बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सातवीं वरीयता प्राप्त इगा स्विटेक ने कइया कनेपी को 6-4, 6-7, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 27वीं वरीयता प्राप्त डेनियल कॉलिन्स ने एलिज कॉर्नेट को 7-5, 6-1 से हरा दिया। कॉर्नेट ने प्री-क्वार्टर में पूर्व विश्व चैंपियन सिमोना हालेप को हराया था।
इससे पहले 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए। उन्होंने पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 14वीं वरीयता प्राप्त कनाडा के डेनिस शापोवालोव को हरा दिया। यह मुकाबला पांच सेटों तक चला। छठी वरीयता प्राप्त नडाल ने चार घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले को 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से जीता। 
नडाल अब इतिहास रचने से बस दो कदम दूर हैं। 21 ग्रैंडस्लैम जीतते ही वह सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी नडाल, नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर ने 20-20 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। जोकोविच यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे। वह डिफेंडिंग चैंपियन थे और नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है। नडाल ने यह खिताब सिर्फ एक बार 2009 में जीता था।
वहीं, दूसरे क्वार्टर फाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त मातियो बैरेटनी ने 17वीं वरीयता प्राप्त गेल मोनफिल्स को पांच सेटों तक चले कड़े मुकाबले में 6-4, 6-4, 3-6, 3-6, 6-2 से हरा दिया। गुरुवार को पुरुषों के पहले सेमीफाइनल में नडाल का सामना बैरेटिनी से होगा। वहीं, सितसिपास का सामना मेदेवेदेव और एलियासिमे के बीच जीतने वाले खिलाड़ी से होगा। महिला एकल के सेमीफाइनल में गुरुवार को विश्व नंबर एक एश्ले बार्टी का सामना मेडिसन कीज से होगा। वहीं, डेनियल कॉलिन्स का सामना स्विटेक से होगा। 

रिलेटेड पोस्ट्स