News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वेनेएजुला ने 1-2 से हराया मनौस। भारतीय महिला फुटबॉल टीम को चार देशों के टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में वेनेजुएला के हाथों 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। हार की हैटट्रिक के साथ भारतीय टीम का अभियान खत्म हो गया। फीफा रैंकिंग में वेनेजुएला से एक स्थान नीचे 57वें स्थान पर काबिज भारतीय टीम पिछले दोनों मैच बड़ी टीमों से हारने के बाद जीत का स्वाद चखने की उम्मीद से उतरी थी। भारत की उम्मीदों पर हालांकि पानी फिर गया और पहले हाफ में पिछड़ने के बावजूद वेनेजुएला ने वापसी करके जीत दर्ज की। भारत को ग्रेस डांगमेइ ने 17वें मिनट में गोल करके बढ़त दिलाई और पहले हाफ तक यह कायम रही। दूसरे हाफ में वेनेजुएला ने शानदार वापसी की। उसके लिए मरियाना (50वें मिनट) और बारबरा (80वें मिनट) ने गोल किए। अगले महीने अपनी धरती पर होने वाले एएफसी एशियाई कप की तैयारी में जुटी भारतीय टीम को चिली और ब्राजील ने भी हराया था। एशियाई कप 20 जनवरी से छह फरवरी तक खेला जाना है।