News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मिशन ओलम्पिक सेल में 10 खिलाड़ियों को जगह खेलपथ संवाद नई दिल्ली। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पेरिस ओलम्पिक और अगले वर्ष होने वाले एशियाई, राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए मिशन ओलम्पिक सेल (एमओसी) में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की संख्या दोगुनी कर दी है। ओलम्पिक की तैयारियों के लिए जिम्मेदार टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) को चलाने वाली एमओसी में फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया, अंजू बॉबी जॉर्ज, अंजलि भागवत, सरदार सिंह समेत 10 पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। खेल मंत्री ठाकुर का कहना है कि पिछले ओलम्पिक की तैयारियों के दौरान मिले अनुभव के आधार पर यह फैसला लिया गया है। इस दौरान एमओसी में पूर्व खिलाड़ियो से मिले सुझावों ने खिलाड़ियों की ओलम्पिक तैयारियों और कम्पटीशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके चलते ओलम्पिक में सात और पैरालम्पिक में 19 पदक जीते गए। नई एमओसी में भूटिया, अंजू बॉबी, अंजलि, सरदार के अलावा तृप्ति मुरगुंडे, वीरेन रसक्वीन्हा, मालव श्राफ, मोनालिसा मेहता, एथलेटिक फेडरेशन के अध्यक्ष आदिल सुमरीवाला, आईओए अध्यक्ष नरेंदर बत्रा, कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अजय सिंह, कार्यकारी निदेशक टीम्स साई, टॉप्स सीईओ, संयुक्त सीईओ, खेल मंत्रालय के निदेशक शामिल किए गए हैं। पिछली कमेटी में गोपीचंद, खजान सिंह, अभिषेक यादव, आदिल सुमरीवाला के अलावा अन्य खेल प्रशासक शामिल थे।