News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पहले दिन खराब मौसम का साया मुम्बई। वानखेड़े स्टेडियम पर 5 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो रही है। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच आठ से 12 दिसंबर 2016 को इंगलैंड के खिलाफ खेला गया था। अब तक इस मैदान पर 25 टेस्ट खेले जा चुके हैं जिनमें से 11 भारत ने जीते, सात हारे और सात ड्रॉ रहे। इस मैदान पर पहला टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ जनवरी 1975 में खेला गया जिसमें भारत को 201 रन से पराजय झेलनी पड़ी। भारत ने इस मैदान पर पहला टेस्ट 1976 में 162 रन से जीता था जिसमें सुनील गावस्कर ने 119 रन बनाये थे। वह मैच भी न्यूजीलैंड के खिलाफ था। मुंबई क्रिकेट संघ कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करेगा। मैच के दौरान पांचों दिन 25 प्रतिशत दर्शकों को ही स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति रहेगी। पिछली बार जब भारत ने यहां खेला था तब कप्तान विराट कोहली ने 235 रन बनाये थे।