News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना एम्पोली। इटली से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। सीरी-ए को कवर करने गई महिला रिपोर्टर के साथ कुछ इटैलियन फैंस ने बदसलूकी की। यह पूरी घटना लाइव टीवी में कैद हो गई और उन असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई भी की गई है। आरोपियों को तीन साल के लिए स्टेडियम आने पर प्रतिबंधित कर दिया गया है। दरअसल, यह घटना इटली के एम्पोली की है। 'स्काई न्यूज' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां स्थित कार्लो कास्टेलानी स्टेडियम में एक मैच रखा गया था। इस मैच का मकसद महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए लोगों में जागरुकता फैलाना था। टस्कन डर्बी का यह मैच एम्पोली और फियोरेंटीना के बीच था। इसी मैच के कवरेज के लिए टोस्काना टीवी की रिपोर्टर ग्रेटा बेकाग्लिया को भेजा गया था। वह कार्लो कास्टेलानी स्टेडियम के बाहर मौजूद थीं और लाइव रिपोर्टिंग कर रही थीं। मैच जैसे ही खत्म हुआ और फैंस बाहर निकले। इसके बाद जो कुछ हुआ वह पूरी घटना कैमरे पर रिकॉर्ड हो गई। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में पहले एक फैन रिपोर्टर पर थूकता दिखाई दिया। इसके बाद दूसरे फैन ने ग्रेटा को पीछे से थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद रिपोर्टर ग्रेटा घबरा गईं। रिपोर्टर के साथ बदसलूकी करने के बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। वीडियो वायरल होने और हंगामा होने के बाद फ्लोरेंस के पुलिस आयुक्त ने आरोपियों के खिलाफ आदेश जारी किया।