News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
40 से अधिक देशों के एथलीट लेंगे भाग खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय मास्टर्स एथलेटिक्स संघ (एमएएफआई) अगले साल देश में एशियाई मास्टर्स मैराथन के शुरुआती सत्र का आयोजन करेगा। एमएएफआई द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मैराथन में 40 से अधिक एशियाई देशों के 35 वर्ष से अधिक आयु के एथलीट हिस्सा लेंगे। इसमें एथलीटों के फुल मैराथन (42.195 किमी), हाफ मैराथन (21.097 किमी) और 10 किमी दौड़ में भाग लेने की उम्मीद है। एमएएफआई ने कहा कि 2022 की अंतिम तिमाही में होने वाली दौड़ उच्चतम तकनीकी मानकों के अनुसार आयोजित की जाएगी। एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स (एएमए) के सचिव एस शिवप्रगसम ने कहा, अक्तूबर 2021 में हुई बैठक में समिति ने एमएएफआई द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव का समर्थन किया और भारत को मेजबानी का अधिकार दिया। उन्होंने कहा, एएमए इस आयोजन के लिए एमएएफआई को तकनीकी सहायता मुहैया कराएगा।