News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
साउदी ने लिए 5 विकेट खेलपथ संवाद कानपुर। कानपुर में जारी भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 345 रनों पर ऑलआउट हुई। डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने शानदार बैटिंग करते हुए 105 रन बनाए। वहीं, टिम साउदी भी 5 विकेट लेने में सफल रहे। टीम इंडिया का पहला विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा। मयंक 13 रन बनाकर काइल जेमीसन की गेंद पर विकेट के पीछे टॉम ब्लंडेल को कैच दे बैठे। दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने 133 गेंदों पर 61 रन जोड़े। जेमीसन ने गिल (52) को क्लीन बोल्ड कर NZ को दूसरी कामयाबी दिलाई। भारत को तीसरा झटका टिम साउदी ने पुजारा (26) को आउट कर पहुंचाया। कप्तान रहाणे (35) का विकेट जेमीसन के खाते में आया। दूसरे दिन टिम साउदी ने शानदार बॉलिंग करते हुए लंच तक भारत के 4 विकेट चटकाए। उन्होंने रवींद्र जडेजा (50), ऋद्धिमान साहा (1), श्रेयस अय्यर (105) और अक्षर पटेल (3) को आउट किया। आर अश्विन (38) का विकेट एजाज पटेल ने लिया। एजाज ने अपने अगले ही ओवर में इशांत शर्मा (0) को LBW कर भारतीय पारी का समेटा। टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने 157 गेंदों पर अपना यादगार शतक पूरा किया। पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले अय्यर भारत के 16वें और दुनिया के 112वें खिलाड़ी बने। साथ ही किसी भी भारतीय खिलाड़ी का न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए ये तीसरा शतक रहा। अय्यर 171 गेंदों पर 105 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। श्रेयस का विकेट टिम साउदी के खाते में आया। अनुभवी कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। दूसरे दिन उन्होंने रवींद्र जडेजा (50), ऋद्धिमान साहा (1), श्रेयस अय्यर (105) और अक्षर पटेल (3) को आउट किया। टेस्ट क्रिकेट में साउदी ने 13वीं और भारत के खिलाफ तीसरी बार एक पारी में 5 विकेट चटकाए। जडेजा ने नहीं उठाया मिले मौका का फायदा दूसरे दिन के पहले ही ओवर में NZ ने जडेजा के खिलाफ LBW की अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया। कीवी टीम ने DRS लिया और रिव्यू में नजर आया कि गेंद स्टंप की लाइन से ऊपर थी और जडेजा नॉटआउट रहे। हालांकि जडेजा इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और अगले ही ओवर में साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 112 गेंदों पर 50 रन बनाए। पहले दिन के खेल में कप्तान अजिंक्य रहाणे भी DRS पर बचने के बाद अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए थे। भारत का छठा विकेट ऋद्धिमान साहा (1) के रूप में गिरा। आर अश्विन 55 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली।