News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एक दिसम्बर से खेला जाएगा टूर्नामेंट श्रीकांत और सिंधू भी हिस्सा लेंगे खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारत के लक्ष्य सेन सत्र के अंतिम एचएसबीसी बीडब्लयूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करने वाले देश के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी बनेंगे। साल का आखिरी बैडमिंटन टूर्नामेंट एक दिसंबर से इंडोनेशिया की राजधानी बाली में खेला जाएगा। अलमोड़ा के 20 वर्षीय लक्ष्य वर्ल्ड टूर रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं। लक्ष्य वर्ल्ड टूर फाइनल्स में किदांबी श्रीकांत (तीसरी रैंकिंग) के साथ होंगे। इसमें दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू (चौथी रैंकिंग) और अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी (छठी रैंकिंग) की महिला युगल जोड़ी हिस्सा लेगी। श्रीकांत, समीर वर्मा, सिंधू और साइना नेहवाल पहले सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। सिंधू यह खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं। उन्होंने ने 2018 में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स जीता था। साइना 2011 में फाइनल में पहुंची थीं। श्रीकांत और समीर नॉकआउट चरण तक पहुंचे थे लेकिन फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके। लक्ष्य ने कोविड-19 के कारण निलंबित अंतरराष्ट्रीय सर्किट से पहले 2019 में पांच खिताब जीते थे। लक्ष्य दुबई ओपन में फाइनल में पहुंचे और डेनमार्क मास्टर्स और हाइलो ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। इंडोनेशियाई चरण में लक्ष्य ड्रॉ में ज्यादा आगे तक नहीं पहुंच सके। विश्व टूर फाइनल का टिकट कटाने वाले खिलाड़ियों की आधिकारिक सूची इंडोनेशिया ओपन के बाद घोषित की जाएगी।