News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पहले दिन भारत ने चार विकेट पर बनाए 258 रन खेलपथ संवाद कानपुर। श्रेयस अय्यर (75 नाबाद) और रवीन्द्र जड़ेजा (50 नाबाद) ने शानदार पचासे लगाते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया। शतक की तरफ बढ़ते श्रेयस अय्यर ने जहां अपने चयन को सही साबित किया है वहीं रवीन्द्र जड़ेजा ने इस बात के संकेत दिए कि वह हर फार्मेट में भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हैं। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 258 रन बनाए। पहले दिन 84 ओवर का खेल ही हो सका। भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत को ठोस शुरुआत की दरकार थी लेकिन मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर ही पैवेलियन लौट आए। संकट में फंसी टीम इंडिया को शुभमन गिल के पचासे का सहारा मिला। भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे 35 रन बनाकर प्लेड आन हो गये। उनका विकेट जेमिसन ने नीचे रहती गेंद पर लिया। शुभमन गिल लंच के बाद 52 रन पर जेमिसन का शिकार बने। काइल जैमिसन ने विकेट के पीछे उन्हें कैच कराया। चेतेश्वर पुजारा 26 रन बनाकर साऊदी को विकेट दे बैठे। श्रेयस अय्यर और रवीन्द्र जड़ेजा ने उसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को सबक सिखाते बिंदास बल्लेबाजी की। काइल जैमिसन के चोटिल होने का भी भारतीय बल्लेबाजों को लाभ मिला। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में काइल जैमिसन ने तीन तथा टिम साउदी ने एक विकेट लिया। टेस्ट के दूसरे दिन यदि श्रेयस अय्यर और रवीन्द्र जड़ेजा लंच तक पैर जमाने में सफल रहे तो न्यूजीलैंड टीम मुश्किल में फंस जाएगी।