News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बाली। भारत के लक्ष्य सेन और पारुपल्ली कश्यप मंगलवार को यहां इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में सीधे गेम में हारकर बाहर हो गये। अल्मोड़ा के 21 वर्षीय सेन शीर्ष वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी केंटो मोमोटा से 53 मिनट तक चले मैच में 21-23, 15-21 से हार गये। पिछले सप्ताह भी उन्हें दो बार के विश्व चैंपियन मोमोटा से हार का सामना करना पड़ा था। पुरुष एकल के एक अन्य मैच में पारुपल्ली कश्यप को सिंगापुर के लोह कोइन इयु से 11-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पायी।