News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बीएफआई के फैसले का विरोध खेलपथ संवाद नई दिल्ली। राष्ट्रीय चैम्पियन अरुंधती चौधरी ने विश्व चैम्पियनशिप के लिए बिना ट्रायल के ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को चुनने के भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। गत युवा विश्व चैम्पियन अरुंधती चाहती हैं कि 70 किलोग्राम वर्ग के लिए ट्रायल हों जिसके लिए ओलम्पिक में प्रदर्शन के आधार पर लवलीना को सीधे चुना गया है। बाकी सभी 11 वजन वर्गों में राष्ट्रीय चैम्पियन प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी याचिका बुधवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है। स्थगित हो सकती है चैम्पियनशिप : तुर्की में अगले महीने होने वाली विश्व चैम्पियनशिप कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित की जा सकती है। इस्तांबुल में टूर्नामेंट का आयोजन चार से 18 दिसंबर तक करने की योजना बनाई गई थी।