News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
28 साल बाद कोई स्पेनिश खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची मैक्सिको। पहली बार साल के आखिरी टेनिस टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स में खेल रहीं इस्टोनियाई खिलाड़ी एनेट कोंटावित ने फाइनल में जगह बनाकर इसे यादगार बना दिया। अब कॅरिअर के सबसे बड़े खिताब के लिए एनेट का सामना स्पेन की गुर्बाइने मुगुरूजा से होगा। आठवीं वरीयता प्राप्त एनेट ने सेमीफाइनल में चौथी वरीय ग्रीस की मारिया सकारी को तीन सेट में 6-1, 3-6, 6-3 से पराजित किया। छठी वरीयता प्राप्त मुगुरूजा ने हमवतन पाउला बाडोसा को 6-3, 6-3 से मात दी। दोनों खिलाड़ी पहली बार इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची हैं। मुगुरूजा पिछले 28 वर्षों में इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली जबकि कुल दूसरी स्पेनिश खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 1993 में अरांत्सा सांचेज विकारियो खिताबी मुकाबले में पहुंची थी। सांचेज तब स्टेफी ग्राफ से हार गई थी। पांच साल बाद खिताबी मुकाबले में एक ही ग्रुप की खिलाड़ी आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2016 में ऐसा हुआ था। मुगुरूजा ने ग्रुप मैच में एनेट को मात दी थी। दोनों के बीच अब तक पांच मैच खेले गए हैं जिसमें से तीन मुगुरूजा और दो एनेट ने जीते हैं। एनेट इस सत्र में चार खिताब जीत चुकी हैं।