News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सूर्यकुमार ने ठोका शानदार पचासा जयपुर। कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारियों के दम पर भारत ने बुधवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया।टी20 विश्व कप के खराब प्रदर्शन के गम को भुलाते हुए भारत ने नये कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में जीत के साथ शुरुआत की। जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य भारत ने 2 गेंद बाकी रहते हासिल किया। भारत की जीत के सूत्रधार सूर्यकुमार ने 40 गेंद में 62 अौर रोहित ने 36 गेंद में 48 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत ने विजयी रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। इससे पहले मार्टिन गुप्टिल और मार्क चैपमैन के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 164 रन बनाये। गुप्टिल ने 42 गेंद में 70 और चैपमैन ने 50 गेंद में 63 रन की पारी खेली। एक समय पर लग रहा था कि न्यूजीलैंड टीम 180 पार का स्कोर बनायेगी, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर रनगति पर अंकुश लगाया। अश्विन ने 4 ओवर में 23 रन देकर और भुवनेश्वर कुमार ने 24 रन देकर 2-2 विकेट लिये।