News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रोहित-द्रविड़ के कार्यकाल की अग्नि-परीक्षा जयपुर। टी20 विश्व कप में हार का कड़वा घूंट पीने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज में नये सिरे से शुरुआत करने की कोशिश करेगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस जोड़ी के पास अगले टी20 विश्व कप से पहले मजबूत टीम तैयार करने के लिये केवल 11 महीने का समय होगा। इस बीच उन्हें टीम में आवश्यक बदलाव और सुधार करने होंगे। टी20 विश्व कप अगले साल आस्ट्रेलिया में मेलबर्न, सिडनी, ब्रिस्बेन, पर्थ और एडीलेड सहित 7 आस्ट्रेलियाई शहर अगले साल 16 अक्तूबर से 13 नवंबर के बीच टी20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे। जिन दो अन्य शहरों में मैच होंगे उनमें जीलांग और होबार्ट शामिल हैं। फाइनल एमसीजी में खेला जाएगा। ‘टूर्नामेंट में 45 मैच खेले जाएंगे जिनकी मेजबानी एडीलेड, ब्रिस्बेन, जीलांग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी करेंगे।’ सेमीफाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडीलेड ओवल में क्रमश: नौ और 10 नवंबर को खेले जाएंगे।’