News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
तीनों फाइनल दक्षिण कोरिया से ढाका। भारत ने मंगलवार को एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप के पुरुष, महिला और मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई जिससे इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय प्रतियोगिता में उसके तीन पदक पक्के हो गए। भारत कंपाउंड पुरुष, महिला और रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धाओं में भी सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक की दौड़ में बना हुआ है। लगभग सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत को कड़ी टक्कर देने वाला चिर प्रतिद्वंद्वी कोरिया एक बार फिर तीनों फाइनल में भारत और स्वर्ण पदक के बीच है। अंकिता भकत, मधु वेदवान और रिद्धि की टीम ने महिला टीम सेमीफाइनल में वियतनाम के खिलाफ 6-0 (51-48, 56-50, 53-50) की आसान जीत दर्ज की। दूसरी तरफ पुरुष रिकर्व सेमीफाइनल में तीसरे वरीय बांग्लादेश ने कपिल, प्रवीण जाधव और पार्थ सालुंखे की टीम को कड़ी टक्कर दी। स्थानीय जोड़ी ने 3-1 की बढ़त बनाई लेकिन भारतीय तिकड़ी ने स्कोर 4-4 (53-53, 53-56, 56-56, 56-55) करके मुकाबले को टाईब्रेक में खींच दिया। शूट आफ भी टाई रहा जिसके बाद भारत ने फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमों ने 10, 9 और 8 अंक जुटाए लेकिन भारत के 10 अंक का तीर केंद्र के अधिक करीब होने के कारण उसे विजेता घोषित किया गया। बाई मिलने के बाद दूसरी वरीय भारतीय पुरुष टीम रिकर्व पुरुष टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में उतरी जहां उसने सऊदी अरब को 6-0 से हराया। भारत ने कंपाउंड मिश्रित युगल के रूप में अपने तीसरे फाइनल में जगह बनाई। ऋषभ यादव और ज्योति सुरेश वेनाम की जोड़ी ने छह टीमों की स्पर्धा में कजाखस्तान को 156-154 से हराया। दूसरी वरीय भारतीय कंपाउंड मिश्रित टीम ने बाई मिलने के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बांग्लादेश ने अपनी रिकर्व पुरुष टीम की हार का बदला देते हुए सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना शीर्ष वरीय कोरिया से होगा। कंपाउंड पुरुष टीम स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले में भारत का सामना मेजबान बांग्लादेश से होगा। कंपाउंड महिला टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में भारत को हार झेलनी पड़ी।