News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ऑस्ट्रेलिया के 7 शहरों के नाम घोषित, मेलबर्न में होगा फाइनल मेलबर्न। टी-20 वर्ल्ड कप का खुमार अभी तक उतरा भी नहीं था कि ICC ने अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तैयारियां शुरू कर दी हैं। साल 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया होस्ट करेगा और टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सात शहरों के 8 मैदानों पर खेले जाएंगे। टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी और फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाएगा। इन शहरों में खेले जाएंगे 45 मुकाबले अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे और इन मैचों का आयोजन एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में किया जाएगा। विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को सिडनी के (SCG) मैदान और दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को एडिलेड में होगा। टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल की घोषणा अगले साल जनवरी में की जाएगी। इन टीमों ने किया सीधे क्वालीफाई टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए मौजूदा टी-20 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, रनर-अप न्यूजीलैंड के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने भी सीधे सुपर-12 में क्वालीफाई किया है। हालांकि नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज को पहले चरण में खेलना होगा। बता दें, पहले चरण की चार अन्य टीमों का फैसला दो क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से होगा। इनमें से पहला टूर्नामेंट फरवरी में ओमान में, जबकि दूसरा जून-जुलाई में जिम्बाब्वे में खेला जाएगा। 2021 में ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन 2021 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का खेल दिखाया। फाइनल में NZ ने 172/4 का स्कोर बनाया था। केन विलियम्सन (85) टॉप स्कोरर थे। AUS के लिए जोश हेजलवुड के खाते में 3 विकेट आए थे। 173 रनों के टारगेट को फिंच एंड कंपनी ने 18.5 ओवर के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर बहुत ही आसानी से अपने नाम कर लिया था। जीत में डेविड वार्नर (53) और मिचेल मार्श (77)* रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बना है।