News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर जीता खिताब दुबई। मिशेल मार्श के 50 गेंद में नाबाद 77 रन और डेविड वॉर्नर के अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी20 विश्व कप जीत लिया। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गयी न्यूजीलैंड टीम ने कप्तान केन विलियमसन की 48 गेंद में 85 रन की पारी की मदद से 4 विकेट पर 172 रन बनाये। जवाब में ‘बड़े मैचों के खिलाड़ी' वॉर्नर (38 गेंद में 53 रन) और मार्श ने शानदार बल्लेबाजी की ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंद बाकी रहते महज 2 विकेट खोकर जीत दर्ज की। दो साल पहले 50 ओवरों के विश्व कप में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से इंगलैंड से फाइनल हारने वाली न्यूजीलैंड टीम को एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में उपविजेता रहकर ही संतोष करना पड़ा। मार्श और वॉर्नर की पारियां विलियमसन की बल्लेबाजी पर भारी पड़ गईं। मार्श ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाये। टी20 विश्व कप टीम में अपने चयन को लेकर हुई आलोचना का उन्होंने करियर की सबसे यादगार पारी खेलकर जवाब दिया। टी20 क्रिकेट को ताबड़तोड़ प्रारूप के महारथियों का खेल मानने वालों की धारणा भी ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ी, जिसने 5 टेस्ट विशेषज्ञों- तेज गेंदबाज पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और बल्लेबाज वॉर्नर तथा स्टीव स्मिथ को टीम में शामिल किया था। इसी मैदान पर आईपीएल की एक टीम द्वारा अपमानित हुए वॉर्नर ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल में वॉर्नर की कप्तानी छीनी गई और उन्हें आखिरी मैचों में टीम में जगह भी नहीं दी गई थी। उन्होंने टी20 प्रारूप में ही सबसे बड़े मंच पर यादगार पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद किया। हेजलवुड ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिये।