News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दोनों टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल शारजाह। गत चैम्पियन वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को तीन रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखीं, जबकि बांग्लादेश इस हार के साथ लगभग बाहर हो गया है। लगातार तीसरी बार पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई कैरेबियाई टीम ने सुपर 12 चरण के करो या मरो के मैच में 7 विकेट पर 142 रन बनाये। उसके नामी बल्लेबाजों ने हालांकि एक बार फिर निराश किया। निकोलस पूरन ने ही आखिरी ओवरों में अकेले लड़ते हुए 22 गेंद में 40 रन बनाये। उसने 4 छक्के और एक चौका जड़कर वेस्टइंडीज को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए रोस्टन चेस ने 39 रन बनाये। जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 5 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाजों ने एक एक विकेट लिया। तीन मैचों में एक भी अंक न जुटा पाया बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर ही हो चुका है, जबकि वेस्टइंडीज अगर बाकी मैच जीत लेती है और दूसरे मैचों में नतीजे अनुकूल आते हैं तो सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही जब सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (17) और शाकिब अल हसन (नौ) पहले 6 ओवर में ही आउट हो गए । इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (43 गेंद में 44 रन) ने पारी को संभाला। आखिरी छह ओवर में बांग्लादेश को 50 रन चाहिये थे और 6 विकेट सुरक्षित थे। आखिरी ओवर में तो उसे 13 रन की जरूरत थी जो महमूदुल्लाह नहीं बना सके। इससे पहले बांग्लादेश के लिये स्पिनर महेदी हसन और तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम तथा मुस्ताफिजूर रहमान ने क्रमश: 27, 20 और 43 रन देकर दो दो विकेट लिये।