News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ट्रांसिल्वेनिया ओपन टेनिस क्लूज नापोका (रोमानिया)। शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने हमवतन रोमानियाई खिलाड़ी इलेना गैब्रियला रूज को 6-1, 6-2 से हराकर ट्रांसिल्वेनिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनायी। उन्होंने जुलाई में हैम्बर्ग में अपने करियर का पहला खिताब जीता था और फिर पालेर्मो में फाइनल में पहुंची थीं। उसी महीने उन्होंने विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनायी थी। अब तक रोमानियाई खिलाड़ियों के खिलाफ प्रत्येक मैच जीतने वाली हालेप का अगला मुकाबला रूस की वारवरा ग्रेचेवा से होगा। दूसरी वरीयता प्राप्त एनेट कोंटावीट ने सर्बियाई क्वालीफायर अलेक्सांद्रा क्रूनिच को 6-3, 7-5 इंडोर टूर्नामेंटों में लगातार 11वीं जीत दर्ज की।