News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप लवलीना और थापा एथलीट समिति में जगह बनाने के दावेदार नई दिल्ली। पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा (63.5 किलोग्राम) ने एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में धमाकेदार आगाज किया। वर्ष 2015 के कांस्य पदक विजेता असम के थापा ने कीनिया के विक्टर नियाडेरा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त दी। थापा का दूसरे दौर में सामना सिएरा लियोन के जॉन ब्राउन से होगा। पहली बार खेल रहे दीपक कुमार (51 किलोग्राम) ने दो बार के एशियन चैम्पियन किर्गिस्तान के अजात उसेनालीव को 5-0 से हराकर अंतिम-16 का टिकट कटाया। अब उनकी टक्कर कजाखस्तान के नंबर एक साकेन बिबोसिनोव से होगी। टोक्यो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और शिव थापा अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ की एथलीट समिति में एशिया का प्रतिनिधि बनने की दौड़ में हैं। इसका गठन पुरुषों व महिलाओं की विश्व चैम्पियनशिप के दौरान मतदान से किया जाएगा। पुरुषों का विश्व चैम्पियनशिप अभी चल रही है जबकि महिलाओं की दिसम्बर में तुर्की में हो सकती है। एआईबीए को पांच परिसंघों से 34 नामांकन प्राप्त हुए, जिनमें से 27 को योग्य पाया गया।