News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लिवरपूल के खिलाफ मैच के दौरान आया गुस्सा ओल्ड ट्रेफर्ड। मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोनाल्डो लिवरपूल के खिलाड़ी कर्टिस जोन्स को लात मारते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रोनाल्डो काफी गुस्से में भी नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि रोनाल्डो अपनी टीम के खराब प्रदर्शन से बहुत परेशान थे और उन्होंने जान-बूझकर लिवरपूल के कर्टिस जोन्स को लात मारी है। यह वीडियो प्रीमियर लीग के एक मैच का है। इस मैच में रोनाल्डो की टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड को लिवरपूल के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। लिवरपूल की टीम ने उनकी टीम को 5-0 से हराया है। इस मैच के दौरान यूनाइटेड और रोनाल्डो के लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा था। लिवरपूल की टीम लगातार गोल दाग रही थी और जवाब में मैनचेस्टर की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई थी। अपनी टीम को हारता देख रोनाल्डो काफी परेशान थे। इस बीच एक खिलाड़ी ने उनसे गेंद छीनने की कोशिश की और जमीन पर डाइव लगा दी। यह देख रोनाल्डो को गुस्सा आ गया और उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाड़ी को लात मार दी। इंग्लैंड को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में लिवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड के बीच मैच चल रहा था। पहले हाफ के इंजरी टाइम के दौरान कर्टिस जोन्स और रोनाल्डो एक दूसरे से गेंद छीनने की कोशिश कर रहे थे। इस समय तक लिवरपूल तीन गोल दाग चुका था, जबकि जवाब में मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम कोई गोल नहीं कर पाई थी। रोनाल्डो अपनी टीम के प्रदर्शन से परेशान थे और उन्हें जोन्स के ऊपर गुस्सा आ गया। इसके बाद उन्होंने जोन्स को जानबूझकर गिराया और उनके जमीन पर गिरने पर उन्हें लात मार दी।इस घटना के बाद मैदान में तनावपूर्ण माहौल बन गया और दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में उलझने लगे। लिवरपूल के फैंस यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और उनका कहना है कि इस घटना के लिए रोनाल्डो को रेड कार्ड दिखाया जाना चाहिए था। वीडियो में दिख रहा है कि ब्रूनो फर्नांडिस गेंद रोनाल्डो को पास करते हैं, लेकिन लिवरपूल के गोलकीपर बेकर समय रहते गेंद को क्लियकर कर देते हैं और रोनाल्डो गेंद तक नहीं पहुंच पाते। इसके बाद वो कॉर्नर की तरफ गेंद कब्जाने के लिए भागते हैं, लेकिन जोन्स उनसे पहले गेंद तक पहुंच जाते हैं। दोनों गेंद कब्जाने के लिए जूझते हैं तभी रोनाल्डो गेंद पर लात मारते हैं और वो जोन्स के पेट पर लगती है। इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में उलझ जाते हैं। इस घटना को लेकर रोनाल्डो को येलो कार्ड दिया जाता है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि इसके लिए उन्हें रेड कार्ड मिलना चाहिए था।