News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आज जीत मिलने पर पाक की सेमीफाइनल में एंट्री लगभग तय शारजाह। टी-20 वर्ल्ड कप में आज मंगलवार को शाम 7.30 बजे से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। सुपर-12 में ग्रुप-2 का यह मुकाबला शारजाह में हो रहा है। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में रविवार को टीम इंडिया पर 10 विकेट से जीत हासिल की थी यानी पाक टीम 48 घंटे के भीतर दूसरा मैच खेलने उतरेगी। पाकिस्तान की टीम अगर यह मुकाबला जीतती है तो सेमीफाइनल में उसकी एंट्री लगभग तय हो जाएगी। इसके बाद पाकिस्तान को अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया से खेलना है। इनमें से दो मैच जीतना पाकिस्तान के लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए। न्यूजीलैंड ने हाल ही में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था। टीम ने पहले वनडे से चंद मिनट पहले ही वापस न्यूजीलैंड लौटने का फैसला कर लिया था। तब से पाकिस्तान की टीम और वहां के लोग न्यूजीलैंड से खार खाए हुए हैं। इस लिहाज से यह मैच काफी हाई वोल्टेज वाला हो सकता है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने गुस्से के रूप में इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। पाकिस्तानी खिलाड़ी उसी गुस्से को अब मैदान पर भी उतारना चाहेंगे। न्यूजीलैंड का लिए बांग्लादेश दौरे पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। टीम को वहां टी-20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट में कीवी टीम का खेल हमेशा बेहतरीन रहा है। हालांकि, यह देखने वाली बात होगी कि यूएई की कंडीशंस में न्यूजीलैंड एशियाई टीमों के खिलाफ कैसा प्रदर्शन कर पाती है। शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के खिलाफ मैच में पहले ओवर में ही रोहित शर्मा को आउट कर दिया था। शाहीन अब तक 62 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 22 बार पहले ही ओवर में विकेट ले चुके हैं। न्यूज़ीलैंड की टीम में मिचेल सैंटनर पर नजर रहेगी। राउंड द विकेट आकर वह अपनी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से किसी भी बैटिंग ऑर्डर को मुश्किल में डालने की क्षमता रखते हैं। पाकिस्तान की टीम जिस तरह इमाद वसीम को पावर प्ले में इस्तेमाल करता है न्यूजीलैंड भी सैंटनर से पहले 6 ओवर में गेंदबाजी करा सकती है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जोरदार जीत हासिल की थी। टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रख सकती है। तेज गेंदबाजी में फर्ग्युसन और जेमीसन में से किसी एक को मौका मिल सकता है। मैच शारजाह में नई पिच पर होगी। यहां की पिचें धीमी और नीची रह रही हैं। दूसरी पारी में ओस की भी भूमिका रहेगी, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का पैसला कर सकती है। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के टी-20 वर्ल्ड कप में 5 में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की। टीम साउदी 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट से सिर्फ एक कदम दूर हैं।