News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप खेलपथ संवाद हिसार। एशियाई चैम्पियन (81 किलोग्राम) हरियाणा की पूजा रानी ने महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पूजा ने केरल की पार्वती पी. को पहले ही राउंड में हथियार डालने को मजबूर कर दिया। उनके मुक्के इतने दमदार थे कि रेफरी ने पहले ही राउंड में मुकाबला रोक दिया। विश्व युवा चैम्पियन हरियाणा की नीतू (48 किलोग्राम) ने पश्चिम बंगाल की पूरबी करमाकर को एकतरफा मुकाबले में 5-0 हराया। असम की अंकुशिता बोरो (66 किलोग्राम) ने पंजाब की अमनदीप कौर को पराजित किया। विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की मंजू रानी (48 किलोग्राम) ने उत्तराखंड की शोभा को 5-0 से शिकस्त दी। तामिलनाडु की एस. कलाईवानी ने गुजरात की शीतल दतनिया को हराया। अखिल भारतीय पुलिस की लालबुतसाई (66 किलोग्राम) ने हरियाणा की ज्योति रानी को 5-0 से, हरियाणा की परवीन (63 किलोग्राम) ने अखिल भारतीय पुलिस की चाओबा देवी हेमाम को 4-1 से मात दी।