News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टी20 विश्व कप शारजाह। पहली बार विश्व कप खेल रही नामीबिया ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान गेरहार्ड इरास्मस के नाबाद अर्धशतक से शुक्रवार को यहां आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के पहले दौर के अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर सुपर 12 में क्वालीफाई किया। नामीबिया की टीम ग्रुप ए में श्रीलंका के साथ सुपर 12 में पहुंच गयी। आयरलैंड की टीम आज 8 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। नामीबिया के लिये कप्तान गेरहार्ड इरास्मस और डेविड विसे ने तीसरे विकेट के लिये 31 गेंद में नाबाद 53 रन की साझेदारी निभाकर टीम को 18.3 ओवर में दो विकेट पर 126 रन बनाकर जीत दिलायी। विसे ने चौका लगाकर टीम को सुपर 12 में पहुंचाया। इरास्मस ने 49 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 53 रन बनाये। श्रीलंका ने नीदरलैंड को हराया ग्रुप ए के पहले दौर के एक अन्य मैच में श्रीलंका ने नीदरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। नीदरलैंड ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 44 रन बनाये थे। इसके जवाब में श्रीलंका ने 7.1 ओवर में 2 विकेट पर 45 रन बना कर जीत हासिल कर ली।