News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कोरोना पीड़ित 5वां टेस्ट’ पुन: निर्धारित लंदन। पिछले महीने मेहमान टीम के खेमे में कोविड-19 के मामले आने के कारण निलम्बित हुआ भारत और इंग्लैंड के बीच का पांचवां और अंतिम टेस्ट शुक्रवार को पुन: निर्धारित किया गया और यह अब अगले साल जुलाई में खेला जायेगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने घोषणा की कि यह मैच मैनचेस्टर के बजाय एजबेस्टन में कराया जायेगा जो भारत के सफेद गेंद के दौरे का हिस्सा होगा। यह मैच एक जुलाई से खेला जाएगा। ईसीबी ने एक बयान में कहा, ‘भारत शृंखला में 2-1 से बढ़त बनाये हुए था, इंगलैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच समझौते के बाद पांचवां और अंतिम टेस्ट एजबेस्टन में एक जुलाई 2022 से शुरू होगा।’ इसमें कहा गया, ‘टिकट रखने वालों को कुछ नहीं करना होगा, क्योंकि सभी टिकट इस पुन: निर्धारित मैच के लिये वैध रहेंगे।’ ईसीबी ने कहा, ‘मेजबान स्थल नये कार्यक्रम की जानकारी और उनके लिये उपलब्ध विकल्पों के बारे में टिकट खरीदारों को बतायेगा।’ पिछले महीने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक मुलाकात में स्पष्ट किया था कि पुन: निर्धारित मैच उसी शृंखला का हिस्सा होगा न कि एक अलग मैच। गांगुली ने कहा, ‘हम शृंखला को पूरी करना चाहते हैं क्योंकि यह 2007 के बाद इंगलैंड में शृंखला में हमारी पहली जीत होगी।’