News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप सिमरनजीत और पूजा खिताब की दावेदार खेलपथ संवाद हिसार। ओलम्पियन सिमरनजीत कौर (60 किलोग्राम) और पूजा रानी (81 किलोग्राम) बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में खिताब की प्रबल दावेदारों में शामिल होंगी। चैम्पियनशिप में देशभर के 36 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और बोर्डों के 320 से अधिक मुक्केबाज हिस्सा ले रही हैं। अनुभवी एमसी मैरीकॉम ने इसमें हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। भारतीय मुक्केबाज महासंघ (बीएफआई) ने घोषणा की है कि टूर्नामेंट की स्वर्ण पदक विजेताओं को विश्व चैम्पियनशिप के लिए चुना जाएगा। ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को सीधे प्रवेश दिया गया है। पंजाब की सिमरनजीत और हरियाणा की पूजा के अलावा 2019 विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली जमुना बोरो (54 किलोग्राम), गत चैम्पियन पविलाओ बसुमतारी (60 किलोग्राम) और एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली जैस्मीन (60 किलोग्राम) भी खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी। मौजूदा युवा विश्व चैम्पियन मणिपुर की बेबीरोजिसाना नोरेम (54 किलोग्राम), सनमाचा थोकचोम (75 किलोग्राम) और राजस्थान की अरुंधति चौधरी (70 किलोग्राम) भी दम दिखाएंगी। कोविड-19 महामारी के बाद घरेलू सर्किट के फिर से शुरू होने के बाद से यह छठी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप है, जिसका आयोजन बीएफआई करा रहा है।