News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद हिसार। अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के एक मामले में क्रिकेटर युवराज के बाद हांसी पुलिस ने सोमवार को हिंदी फिल्म ओम शांति ओम फेम बॉलीवुड अभिनेत्री युविका चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन की शिकायत पर हांसी पुलिस ने मई, 2021 को युविका चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। हांसी पुलिस अधीक्षक निकिता गहलोत ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर युविका चौधरी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी कार्यालय में उनसे पूछताछ की गई। बाद में उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया। कलसन ने कहा कि आजकल अनुसूचित जाति समाज के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का चलन सा हो गया है। पहले युवराज सिंह ने, उसके बाद मुनमुन दत्ता ने तथा फिर युविका चौधरी ने भी अनुसूचित जाति के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की तथा इनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हुए हैं।