News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मिशन हिफाजत का 47वां प्रशिक्षण शिविर खेलपथ संवाद इंदौर। जनविकास सोसायटी एवं दीपरेखा सामाजिक संस्था द्वारा मिशन हिफाजत का 47वां कैम्प पालदा में 21 व 22 अक्टूबर लगाया जा रहा है। इस शिविर में एक्सपर्ट मास्टर सईद आलम प्रतिभाओं को सेल्फ डिफेंस का निशुल्क प्रशिक्षण देंगे। इस विशेष आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में 13 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाएं और महिलाएं भाग ले सकती हैं, शिविर का समय दो से चार बजे रखा गया है। जनविकास सोसायटी के कोऑर्डिनेटर सुरेश परमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट मास्टर सईद आलम ब्लैक बेल्ट आठवाँ डान बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देंगे। पचास हजार से अधिक बालिकाओं और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दे चुके तथा 16 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित मास्टर सईद आलम बालिकाओं को विभिन्न तरह के पकड़ से छुटकारा पाने, क्लोज रेंज हमले से बचाव, छेड़छाड़ से बचाव तथा डिफेंस फ्रॉम ग्राउंड तथा आकस्मिक स्थिति से बचाव के तरीके सिखाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए 9926268683 मोबाइल भी सम्पर्क किया जा सकता है।