News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टी-20 विश्व कप कैरियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी दुबई। भारत के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का मानना है कि टी-20 विश्व कप उनके कैरियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि ‘लाइफ कोच और भाई ' महेंद्र सिंह धोनी की गैर मौजूदगी में एक ‘फिनिशर' के तौर पर सारा भार उनके कंधों पर होगा। ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो की क्रिकेट मंथली' को दिये गए इंटरव्यू में पंड्या ने अपने जीवन की कई चुनौतियों और धोनी के साथ असाधारण तालमेल पर बात की। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी के बिना भारत का यह पहला टी-20 विश्व कप है। भारत को पहले मैच में 24 अक्तूबर को पाकिस्तान से खेलना है। धोनी को टूर्नामेंट के लिये टीम का मेंटर बनाया गया है। पंड्या ने कहा, ‘यह कैरियर की सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि इस बार महेंद्र सिंह धोनी नहीं है। सब कुछ मेरे कंधों पर है। मैं इसी तरह से सोचता हूं क्योंकि इससे मेरे लिये चुनौती बढ. जाती है। यह रोमांचक टूर्नामेंट होगा।' धोनी के बारे में उन्होंने कहा कि हालात अनुकूल नहीं होने पर, परेशानी में या खुद को समझने के लिये वह धोनी के पास जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘एमएस मुझे शुरू ही से समझते आये हैं। मैं कैसे काम करता हूं या मैं कैसा इंसान हूं । मुझे क्या पसंद नहीं है, सब कुछ।' पंड्या ने बताया कि एक टीवी शो पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद निलंबन पूरा करके जब वह 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी कर रहे थे तो धोनी ने उनसे बात की।