News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कांगो के मुक्केबाज के अरमानों पर फेरा पानी नई दिल्ली। भारत के पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत ने ‘सुपर बॉक्सिंग लीग’ की ‘क्रिप्टो फाइट नाइट’ में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कांगो के बेबे रिको त्शिबांगु के खिलाफ मुकाबले में नॉकआउट जीत दर्ज की। गोयत ने ब्रिटेन के दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज आमिर खान द्वारा समर्थित इस प्रतियोगिता में शनिवार रात को खेले गए मुकाबले में तीसरे दौर में ही जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ नीरज के वेल्टरवेट (63-67 किग्रा भारवर्ग) में पिछले तीन साल से अजेय रहने का क्रम जारी है। गोयत ने इस जीत के बाद एक बार फिर से आमिर खान को मुकाबले के लिए चुनौती दी। पाकिस्तानी मूल के आमिर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया। ओलिंपिक पदक विजेता आमिर ने कहा, 'मीडिया और प्रशंसकों में इसकी चर्चा हो रही है। जब ऐसा होगा तो उनके लिए निश्चित रूप से रोमांचक होगा क्योंकि उनके अनुसार यह सबसे अधिक दिलचस्प मुकाबला होगा।' एसबीएल के चेयरमैन और दो बार के विश्व चैम्पियन तथा ओलिंपिक रजत पदक विजेता खान ने ‘फाइट नाइट’ के आयोजन के प्रति उत्साह व्यक्त किया और कहा कि एसबीएल इतिहास बना रही है जो क्रिप्टो समुदाय के साथ भागीदारी करने वाली पहली प्रोमोशन संस्था है।