News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
‘मेंटर' धोनी की मौजूदगी पर बोले कोहली दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि टीम के ‘मेंटर' महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी, व्यवहारिक सलाह और जटिल बारीकियों पर नजर से टी20 विश्व कप में उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा। धोनी को पिछले महीने ही बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम का ‘मेंटर' बनाया था। टूर्नामेंट से पहले मीडिया से बातचीत में कोहली ने धोनी की नियुक्ति पर प्रसन्नता जताई। कोहली ने आईसीसी द्वारा आयोजित मीडिया सत्र में कहा, ‘उनके पास अपार अनुभव है। वह खुद भी काफी रोमांचित हैं। वह हमेशा ही हम सबके लिये मेंटर रहे हैं। अपने कैरियर की शुरुआत में ही इतना बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे युवाओं को काफी फायदा मिलेगा।' द्रविड़ के बारे में जानकारी से इनकार : राहुल द्रविड़ के भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने के सवाल पर विराट कोहली ने कहा कि इस मुद्दे पर क्या हो रहा है, इसका अंदाजा नहीं है। अभी तक कोई विस्तृत चर्चा नहीं हुई।