News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मात्र 15 साल की उम्र मिला खिताब नई दिल्ली। पंद्रह साल की दिव्या देशमुख बुडापेस्ट में फर्स्ट सेटरडे ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट के दौरान भारत की नई महिला ग्रैंडमास्टर बन गईं। महाराष्ट्र की इस खिलाड़ी ने ट्वीट किया,‘दूसरा अंतरराष्ट्रीय मास्टर नॉर्म और आखिरी महिला ग्रैंडमास्टर नॉर्म पूरा कर लिया। आगामी टूर्नामेंटों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है ।’ उन्होंने नौ राउंड में पांच अंक बनाए और 2452 रेटिंग अंक हासिल किए। अब वह अंतरराष्ट्रीय मास्टर बनने से एक नॉर्म दूर हैं।