News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। चेन्नई ने ओपनर फाफ डु प्लेसिस की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। कोलकाता की टीम ने वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल से मिली अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाया और टीम महज 165 रन बना पाई। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने चौथा आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। जीत के बाद उन्होंने कहा, "इससे पहले कि मैं चेन्नई की टीम के बारे में बात करूं, यह बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है कि कोलकाता की टीम पर बात की जाए। जिस जगह से उन लोगों ने टूर्नामेंट में वापसी की वह काबिलेतारीफ है।" कोलकाता की टीम ने भारत में शुरू हुए आईपीएल के इस सीजन के शुरुआती 7 मुकाबलों में सिर्फ दो ही मैच जीते थे। यूएई में शुरू हुए दूसरे चरण में बाकी बचे 7 मुकाबलों में टीम ने पांच जीत हासिल कर 14 अंक हासिल किए। बेहतर रन रेट के आधार पर मुंबई इंडियंस को पीछे कर प्लेआफ में जगह बनाई। एलिमिनेटर में टीम ने रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया और फिर दिल्ली कैपिटल्स को क्वालीफायर 2 में मात दी। आगे धोनी ने कहा, "पहले चरण में जैसी स्थिति में यह टीम थी किसी भी टीम के लिए ऐसी स्थिति से उभरकर आना मुश्किल होता। उन्होंने जो बतौर टीम हासिल किया इस टूर्नामेंट में वह कमाल रहा। अगर कोई टीम इस आईपीएल का खिताब जीतने की हकदार थी तो वह केकेआर ही थी। मुझे ऐसा लगता है कि टीम के लिए यह लंबा ब्रेक काम कर गया।"