News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
2019 के बाद 20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और 14 बार ओपनिंग राउंड में हारीं खेलपथ संवाद नई दिल्ली। बैडमिंटन टूर्नामेंट उबेर कप में भारतीय टीम की शानदार शुरुआत हुई। भारत ने स्पेन को 3-2 से हराया हालांकि, टूर्नामेंट से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। स्पेन के खिलाफ मैच के दौरान भारत की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल को चोट लग गई। इस वजह से वह पहले मैच से बाहर हो गईं। हालांकि, उन्हें अब भी टूर्नामेंट में दो-तीन मैच खेलने हैं। अगर वह चोटिल रहीं, तो उनका सफर खत्म हो जाएगा। मैच के बाद साइना ने कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं कि मेरे साथ यह कैसे हुआ। मैं लय में लौट रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मुझे मैच से हटना पड़ा क्योंकि चोट की वजह से काफी दर्द हो रहा था। यह पूछे जाने पर कि क्या वह बाकी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी? 31 साल की साइना ने कहा कि तीन-चार दिन इंतजार करती हूं। मुझे दो और मुकाबले खेलने हैं। देखना होगा कि चोट की क्या स्थिति है। मैं तुरंत कोई फैसला नहीं लेना चाहती हूं। अभी मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। महिला सिंगल्स के अपने पहले मैच में साइना का मुकाबला स्पेन की क्लारा अजुरमेंदी से था। आरहस के सेरेस अरेना में हुए मैच के दौरान उन्हें ग्रोइन में दर्द महसूस हुआ। मुकाबले से हटने से पहले साइना वर्ल्ड नंबर-58 क्लारा के खिलाफ पहला गेम 22-20 से हार चुकी थीं। इसके बाद वह दूसरा गेम नहीं खेल सकीं। 2012 ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना पिछले कुछ सालों में जूझती दिखी हैं। इसके बाद वह टोक्यो ओलंपिक में भी क्वालीफाई करने में नाकाम रही थीं। साइना ने 2019 में पिछला कोई भी बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता था। इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में उन्होंने स्पेन की कैरोलीना मरीन को हराया था। 2019 के बाद से साइना ने 20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और 14 बार ओपनिंग राउंड में हार चुकी हैं, जबकि दो बार दूसरे राउंड में हारकर बाहर हुईं। साइना ने उबेर कप से पहले मार्च में हुए ओरलियंस मास्टर्स में हिस्सा लिया था। तब वह इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। 2019 के बाद साइना पहली बार किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल राउंड तक पहुंची थीं।