News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
उबेर कपः स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल चोट से रिटायर आर्हस। डेनमार्क में खेले जा रहे थॉमस उबेर कप में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। रविवार को भारत और स्पेन के बीच मुकाबला हुआ, भारत की तरफ से शीर्ष खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अगुवाई की, हालांकि साइना को स्पेन की क्लारा अजुरमेंडी के खिलाफ मैच में चोट की वजह से रिटायर होना पड़ा। पहले मैच में साइना को पहले सेट में 20-22 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद वह दूसरे सेट में नहीं उतर पाईं और रिटायर हो गईं। साइना के रिटायर होने की वजह से भारतीय दल स्पेन के खिलाफ 0-1 से पिछड़ गई। हालांकि इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की और लगातार तीन मुकाबले जीते। सबसे पहले मालविका बंसोड़ ने बेट्रीज कोरल्स को 21-13, 21-15 से हराया। इसके बाद तनीषा क्रास्तो और ऋतुपर्णा की युगल जोड़ी ने अपने से कम रैंकिंग वाली पाउला लोपेज और लोरेना उस्ले की जोड़ी को 21-10, 21-8 हराकर उलटफेर किया। अन्य एकल मुकाबले में अदिति भट्ट ने अनिया सेतीन को 21-16, 21-14 से हराकर भारत को 3-1 की बढ़त दिला दी। भारत को हालांकि अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की अपनी स्टार जोड़ी से भी निराशा हाथ लगी। दोनों को क्लारा और बेट्रीज के हाथों 18-21, 21-14, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस तरह से अपने पहले दिन स्पेन के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल की।