News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप में नेपाल के खिलाफ जीतना जरूरी माले। भारतीय फुटबॉल टीम को रविवार को सैफ चैम्पियनशिप में नेपाल की टीम से मैच खेलना है। सात बार की विजेता भारतीय टीम को इस बार पहली जीत का इंतजार है। पहले दो मुकाबले बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ बराबरी पर छूटे थे। सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय टीम को अब फाइनल में पहुंचने के लिए अपने दोेनों मुकाबले जीतने होंगे। भारत ने पिछले महीने नेपाल से काठमांडो में दो मैत्री मैच खेले थे जिसमें पहला ड्रॉ रहा था जबकि दूसरे में भारत 2-1 से जीतने में सफल रहा था। अभी नेपाल की टीम छह अंक लेकर शीर्ष पर चल रही है। उसने मालदीव और श्रीलंका के खिलाफ अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं। ब्लू टाइगर्स ने शनिवार को अभ्यास किया। कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है और सभी 23 खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं। भारतीय कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि हम यहां टूर्नामेंट जीतने आए हैं और हमारी संभावनाएं कायम हैं। हम नेपाल के खेल से परिचित हैं और हाल में हमने उनसे मैच भी खेले हैं। अगर हम अपनी क्षमता के अनुसार खेलेंगे तो निश्चित रूप से जीतने में सफल रहेंगे। हमारे पास जीत के अलावा विकल्प भी नहीं है।