News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फार्म में लौटे ईशान किशन व सूर्यकुमार यादव खेलपथ संवाद नई दिल्ली। विश्व कप से ठीक पहले दो भारतीय सितारों की चमक ने टीम इंडिया की मुश्किल कम कर दी है। ईशान किशन व सूर्यकुमार यादव के बल्लों से अंतिम मुकाबले में जिस तरह रन बरसे उससे प्रतिद्वंद्वी टीमों के कप्तानों की पेशानियों में बल जरूर पड़ गए होंगे। आईपीएल 2021 के यूएई लेग से पहले जब टीम इंडिया का चयन टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए हुआ तब मुंबई इंडियंस के दो बल्लेबाज इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली। इसके बाद यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे लेग की शुरुआत हुई, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन लगातार खराब रहा, लेकिन इस सीजन के 55वें मैच में दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी फार्म दोबारा हासिल कर ली और इससे भारतीय सेलेक्टर्स व भारतीय टीम मैनेजमेंट को जरूर राहत मिली होगी। इशान किशन ने इस मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ आतिशी पारी खेलते हुए 32 गेंदों पर 4 छक्के व 11 चौकों की मदद से 84 रन की पारी खेली। इससे पहले के मैच में भी ईशान किशन ने अच्छी बल्लेबाजी की थी और आरसीबी के खिलाफ नाबाद 50 रन की पारी खेली थी। इशान इस मैच में शतक लगाने से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने मुंबई को बेहद मजबूत स्थिति में ला दिया। इशान किशन ने इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 80 रन की बेहतरीन साझेदारी की वहीं इस मैच में उन्होंने अपना अर्धशतक भी सिर्फ 16 गेंदों में पूरा किया। सूर्यकुमार यादव ने इस पूरे सीजन में लगभग निराश ही किया था और यूएई लेग में तो उनका बल्ला चल ही नहीं पा रहा था। अब जाकर अपनी टीम के लिए आखिरी लीग मुकाबले में उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी की और न सिर्फ अपनी फार्म में लौटे बल्कि तेज गति से रन भी बनाए। इस मैच में उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 24 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने इस मुकाबले में 40 गेंदों पर 3 छक्के व 13 चौकों की मदद से 82 रन की पारी खेली। इस पारी से सूर्यकुमार का आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा। इशान किशन व सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने इस मैच में 20 ओवर में 9 विकेट पर 235 रन बनाए। ये मुंबई की तरफ से आईपीएल में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ। इससे पहले मुंबई का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 2017 में पंजाब के खिलाफ बनाया था। उस मैच में मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बनाए थे। इस मैच में रोहित शर्मा ने 18 रन, हार्दिक पांड्या ने 10 रन, क्रुणाल पांड्या ने 9 रन, किरोन पोलार्ड ने 13 रन, तो जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 5 रन की पारी खेली।