News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आतिशी पारी खेल बना डाले कई रिकार्ड आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक केएल राहुल के नाम खेलपथ संवाद नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के ओपनर इशान किशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर रिकार्ड ब्रेकिंग पारी खेली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 55 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पारी की शुरुआत करने उतरे इस बल्लेबाज ने महज 16 गेंद पर पचासा ठोक दिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से बनाया गया यह किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज अर्धशतक है। शुक्रवार को रोहित शर्मा ने हैदराबाद के खिलाफ टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान के साथ बल्लेबाजी करने उतरे किशन ने पहली गेंद से ही बड़े शाट लगाने शुरू कर दिए। 16 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के जमाते हुए उन्होंने अपने पचास रन पूरे किए। अहम मुकाबले में इस युवा खिलाड़ी के बल्ले से धमाकेदार पारी निकली। 32 गेंद पर 11 चौके और 4 छक्के जमाते हुए किशन ने 84 रन की तूफानी पारी खेल डाली। इशान किशन ने एक ही पारी के कई रिकार्ड अपने नाम कर लिए। उन्होंने अपनी टीम की तरफ से सबसे तेज पचास रन बनाने का रिकार्ड बनाया। यूएई में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी वह बन गए। इससे पहले पिछले सीजन में निकोलस पूरन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही 17 गेंद पर पचास रन बनाए थे। इसी के साथ आईपीएल इतिहास में अब वह सबसे तेज पचास रन बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकार्ड पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के नाम पर दर्ज है। साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महज 14 गेंद पर उन्होंने यह कमाल किया था। 2014 में यूसुफ पठान ने हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंद पर हाफ सेंचुरी जमाई थी। इशान इस पारी के साथ सुनील नरेन और सुरेश रैना के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं।