News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आईआईएसएफ विश्व शूटिंग चैम्पियनशिप खेलपथ संवाद भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की प्रसिद्धि महंत ने आईआईएसएफ विश्व शूटिंग चैम्पियनशिप में भारत को रजत पदक दिलाया। प्रसिद्धि ने 50 मीटर तीन पोजीशन जूनियर महिला टीम इवेंट में यह उपलब्धि हासिल की। प्रसिद्धि का यह प्रदर्शन अकादमी के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेगा। आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप, लीमा (पेरू) में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को करीबी अंतर से रजत पदक से संतोष करना पड़ा। फाइनल में भारतीय टीम अमेरिका के 47 के मुकाबले 43 अंक ही बना पाई। मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी की प्रसिद्धि ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम में प्रसिद्धि के साथ आयुषी पोद्दार और निश्चल ने भागीदारी की। इससे पहले क्वालीफिकेशन राउंड में भारतीय टीम 1287 अंकों के साथ छठे स्थान पर रही थी। बता दें कि मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के स्टार ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन मेन में रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक दिलाया था। उल्लेखनीय है कि प्रसिद्धि मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में मुख्य प्रशिक्षिका सूमा शिरूर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।