News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दुबई। फ्रांस की यूनिवर्सिटी इकोल सुपीरियेयूरे रोबर्ट डि सोर्बोन ने यहां एक दीक्षांत समारोह के दौरान पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को खेलों में पीएचडी की मानद डिग्री प्रदान की। हरभजन इस समारोह में शिरकत नहीं कर सके क्योंकि वह इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के बायो-बबल में हैं। हरभजन ने कहा, ‘अगर कोई संस्था सम्मान देती है तो आप उसे बहुत विनम्रता से स्वीकार करते हो। अगर मुझे यूनिवर्सिटी द्वारा मानद खेल डॉक्टरेट डिग्री से सम्मानित किया गया है तो ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि मैं क्रिकेट खेलता हूं और लोगों ने इसके लिये अपना प्यार और स्नेह दिया है। इस डिग्री से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। '