News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सैफ चैम्पियनशिप में लचर प्रदर्शन नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम का सैफ चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। सात बार के चैम्पियन भारत को 205वें नंबर की श्रीलंकाई टीम ने गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया। यह सुनील छेत्री एंड कंपनी का लगातार दूसरा ड्रॉ है। पहले मुकाबले में उसे दस खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए बांग्लादेश ने एक-एक की बराबरी पर रोक दिया था। दुनिया की 107वें नंबर की भारतीय टीम ने मिले मौकों को नहीं भुना पाने की कीमत चुकाई। भारत को अब रविवार को शीर्ष पर चल रहे नेपाल से हर हाल में जीतना होगा। ड्रॉ या हार भारतीय टीम की फाइनल की राह मुश्किल कर देगी। शीर्ष की दो टीमों के बीच 16 अक्टूबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।