News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बर्लिन। जर्मनी ने 2024 में होने वाली यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप (यूरो) का प्रतीक चिह्न (लोगो) एक कार्यक्रम के दौरान जारी किया। बर्लिन के ओलंपिया स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में कुछ मेहमान और मीडियाकर्मी ही बुलाये गये थे। समारोह में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी गयी थी। यह प्रतीक चिह्न हेनरी डेलाउने कप की रूपरेखा है जिसके बाहर ओलंपिया स्टेडियम की छत को अंडाकार रूप में दिखाया गया है। इसमें यूरोपीय फुटबॉल संघ यूएफा में 55 सदस्य देशों के ध्वज के रंगों को दिखाया गया है। ट्राफी के चारों तरफ 24 फलक हैं जो उन 24 टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो जर्मनी में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इस अवसर पर टूर्नामेंट के सभी 10 मेजबान शहरों बर्लिन, कोलोन, डोर्टमंड, डुसेलडोर्फ, फ्रैंकफर्ट, गेलसनकेर्चन, हैम्बर्ग, लीपजिग, म्यूनिख और स्टुटगार्ट के प्रतीक चिन्ह भी जारी किये गये।