News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आईपीएल में आज बेंगलूरु का हैदराबाद से मुकाबला अबूधाबी। आईपीएल का दूसरा लेग अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। प्ले-ऑफ के लिए टॉप-3 टीमें मिल गई हैं। इन टीमों में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी है। बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाना है। बेंगलुरु इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी। अगर ये मैच बेंगलुरु जीत जाती है तो वो अंकतालिका में टॉप-2 में फिनिश करने के और करीब आ जाएगी। इस समय बेंगलुरु के पास 12 मैच में 16 अंक हैं। वहीं, हैदराबाद के अलावा बेंगलुरु दिल्ली के खिलाफ भी खेलेगी। अगर ये दोनों मैच बेंगलुरु जीत जाती है तो उसके भी 20 अंक हो जाएंगे। अगर उसका रन-रेट अच्छा रहा तो वो भी टॉप-2 में खत्म कर सकती है। हैदराबाद के खिलाफ एक बार फिर बेंगलुरु को अच्छी शुरुआत करनी होगी। इसके लिए टीम के कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल को अपने बल्ले से रंग जमाना होगा। दोनों खिलाड़ी इस सीजन में कमाल के फॉर्म में हैं। मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल बल्ले से कमाल कर ही रहे हैं, साथ ही जरूरत पड़ने पर गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब के खिलाफ उनकी 33 गेंद में 57 रन की पारी ने ही टीम को मैच में वापसी कराई थी। जबकि एबी डिविलियर्स का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। फेज-2 में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। अगर टीम की गेंदबाजी की बात करें तो हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी में बेंगलुरु के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल और शहबाज अहमद स्पिन डिपार्टमेंट की कमान अच्छे से संभाल रहे हैं। अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इस टीम के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। टीम पहले ही प्ले-ऑफ से बाहर हो गई है। फेज-2 में हैदराबाद की टीम ने पांच मैच खेले हैं। इनमें टीम को एकमात्र जीत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली है। हैदराबाद बेंगलुरु के खिलाफ मैच जीतकर लगातार दो जीत के साथ IPL 2021 का सीजन अच्छे नोट पर खत्म करना चाहेगी।