News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ईशान किशन ने ठोका ताबड़तोड़ पचासा शारजाह। जिम्मी नीशाम और नाथन कूल्टर नाइल की अनुशासित गेंदबाजी के बाद ईशान किशन के आक्रामक अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के ‘करो या मरो’ मुकाबले में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर प्लेआफ में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखीं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया। रॉयल्स की टीम 9 विकेट पर 90 रन ही बना सकी। मुंबई ने यह लक्ष्य 8.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ईशान ने फॉर्म में लौटते हुए 25 गेंद में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाये। कप्तान रोहित 22 और सूर्यकुमार यादव 13 रन बनाकर आउट हुए।