News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पिछली बार भारत ने वीजा देने से किया था इनकार खेलपथ संवाद नई दिल्ली। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) एफआईएच जूनियर विश्व कप में भाग लेने के प्रति आश्वस्त है। वह पिछली बार (2016) भारत में हुए इस टूर्नामेंट में वीजा मामलों की वजह से हिस्सा नहीं ले पाया था। पीएचएफ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) खालिद सज्जाद खोकर ने कहा कि विश्व हॉकी संस्था (एफआईएच) द्वारा देर से सूचित करने के बावजूद महासंघ ने वीजा प्रक्रिया के लिए भारतीय उच्चायोग को सभी जरूरी दस्तावेज समय पर भेज दिए हैं। उन्होंने कहा, 'हम नहीं चाहते कि पिछली बार जब 2016 में भारत ने जूनियर विश्व कप की मेजबानी की थी, तब जो कुछ हुआ उसकी पुनरावृत्ति हो। हमने अब सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं और मेजबान देश के पास जरूरी वीजा जारी करने के लिए पर्याप्त समय है।' खोकर ने कहा, 'इस बार हमने पहले ही पाकिस्तान खेल बोर्ड और संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाणपत्र ले लिए हैं और हम उनसे लगातार संपर्क में हैं। हमने उनसे टूर्नामेंट के लिए सही समय पर वीजा हासिल करने में मदद करने का भी अनुरोध किया है।' उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि इस बार कोई गड़बड़ी नहीं होगी और हमारी टीम को विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा दी जाएगी।' गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम 2016 में जूनियर विश्व कप में भाग नहीं ले पाई थी क्योंकि भारतीय उच्चायोग ने यात्रा दस्तावेज देर से सौंपने के कारण वीजा देने से इनकार कर दिया था। वैसे 2018 के बाद पाकिस्तान की कोई हॉकी टीम भारत नहीं आई है। उस साल पाकिस्तान टीम ने पुरुष विश्व कप में हिस्सा लिया था। बता दें कि एफआईएच जूनियर विश्व कप भुवनेश्वर में 24 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच होने वाले हैं।