News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंचे पंत के जांबाज शारजाह। आईपीएल में सोमवार को टेबल टॉपर्स चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। जहां दिल्ली कैपिटल्स ने अंतिम ओवर में 3 विकेट से मैच जीतकर अपने नाम किया। दिल्ली के सामने 137 रनों का टारगेट था जिसे टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। टारगेट का पीछा करते हुए शिमरोन हेटमायर ने 18 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए। जीत के साथ ही दिल्ली के 13 मैचों में 20 अंक हो गए हैं और पंत एंड कंपनी अब टॉप-2 में बनी रहेगी। लीग मैचों के बाद जो टीमें टॉप-2 में आती हैं उनके पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होते हैं। ऋषभ पंत (15) अपने बर्थ-डे पर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उनका विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में आया। आउट होने से पहले 12 गेंदों में पंत को तीन जीवनदान मिले थे। पहला जीवनदान उनको पावरप्ले की आखिरी गेंद पर मिला था, जब CSK ने उनके खिलाफ LBW की अपील की लेकिन अंपायर ने पंत को नोट-आउट दिया। इसके बाद धोनी ने DRS लिया और वह भी ऋषभ के पक्ष में गया। अगली ही गेंद पर उनके खिलाफ LBW की जोरदार अपील हुई और पंत फिर बच गए। तीसरा जीवनदान DC के कप्तान को 9वें ओवर में मिला जब पंत के खिलाफ स्टंपिंग की अपील की गई और वह फिर नोट-आउट निकले। शार्दूल ठाकुर ने दिल्ली की पारी के 15वें ओवर में पहली और आखिरी गेंद पर आर अश्विन (2) और शिखर धवन (39) को आउट कर चेन्नई की मुकाबले में जबरदस्त वापसी कराई। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 24 रन जोड़े। तीन चौके लगा चुके शॉ बढ़िया लय में नजर आ रहे थे, लेकिन तभी दीपक चाहर ने उनको आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। CSK को दूसरी सफलता जोश हेजलवुड ने श्रेयस अय्यर (2) को आउट कर दिलाई। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने 27 गेंदों पर 18 रन बनाए और आवेश खान की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत को अपनी कैच दे बैठे। हैरानी वाली बात ये रही कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपील कर रही थी और इससे पहले अंपायर अपना फैसला सुनाते धोनी पहले ही पवेलियन की ओर लौट गए। CSK ने पहले खेलते हुए 136/5 का स्कोर बनाया। मैच की दूसरी ही गेंद पर एनरिक नोर्त्या ने ऋतुराज गायकवाड़ को LBW आउट किया, लेकिन गायकवाड़ ने अंपायर के फैसले के खिलाफ जाते हुए DRS लिया। रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद विकेट को छोड़ती हुई लेग स्टंप के बाहर जा रही थी। जिसके बाद ऋतुराज को 0 पर बड़ा जीवनदान मिला। हालांकि वह इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और नोर्त्या की ही गेंद पर (13) के स्कोर पर आर अश्विन को अपनी कैच थमा बैठे। दिल्ली को पहली सफलता अक्षर पटेल ने फाफ डु प्लेसिस (10) को आउट कर दिलाई। अक्षर पटेल ने इसके बाद मोइन अली (5) को भी आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। CSK के लिए पहला मैच खेल रहे रॉबिन उथप्पा (19) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अश्विन ने उनको कॉट एंड बॉल कर आउट किया। धोनी-रायडू ने 5वें विकेट के लिए 70 रन जोड़े। अंबाती रायडू ने 43 गेंदों नाबाद 55 रन बनाए। IPL में यह उनकी 21वीं फिफ्टी रही।