News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सबसे तेजी से 7 हजार बनाने वाले बल्लेबाज बने क्रिस गेल और विराट कोहली को पीछे छोड़ा नई दिल्ली। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी20 में सबसे तेजी से 7 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट नेशनल टी20 में सेंट्रल पंजाब से खेलते हुए सदर्न पंजाब के खिलाफ 49 गेंदों पर 59 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। आजम ने अपनी पारी में 25 रन बनाने के साथ ही क्रिस गेल और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। आजम ने 187 पारियों में 7,000 रन पूरे किए हैं, जबकि क्रिस गेल ने192 पारियों में और विराट कोहली ने 212 पारियों में 7000 रन पूरे किए हैं। बाबर आजम ने टी20 के 196 मैच में 187 पारी में 6 शतक और 59 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह 65 बार 50 से अधिक रन की पारी खेल चुके हैं। उनका एक पारी में सर्वोच्च स्कोर 122 रन की है। वहीं 61 अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैचों की 56 पारियों में 47 की औसत से 2204 रन बना चुके हैं। वह अपने अंतरराष्ट्रीय पारी में एक सेंचुरी और 20 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। वे इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं। वहीं विराट कोहली टी20 में सेंचुरी नहीं बना सके हैं। 30 खिलाड़ी 7 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं टी20 में 30 खिलाड़ी 7 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। जिसमें 5 खिलाड़ी 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 14,276 रन के साथ टॉप पर हैं। गेल के अलावा वेस्टइंडीज के कीरन पोलार्ड, पाकिस्तान के शोएब मलिक, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और विराट कोहली इसमें शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान की ओर से सिर्फ 3 बल्लेबाज ही 7 हजार से अधिक रन बना सके हैं। इसमें बाबर और मलिक के अलावा मोहम्मद हफीज शामिल हैं। उन्होंने 7,314 रन बनाए हैं। भारत से 4 खिलाड़ी इस सूची में शामिल हैं। इसमें कोहली के अलावा रोहित शर्मा, सुरेश रैना और शिखर धवन शामिल हैं।