News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लंदन मैराथन के लिए हुआ चयन खेलपथ संवाद जयपुर। तीन अक्टूबर को लंदन में होने वाली मैराथन में राजस्थान के धावक गोवर्धन मीणा का भी चयन हुआ था लेकिन वीजा नहीं मिलने की वजह से गोवर्धन फिलहाल दिल्ली में ही दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं। वीजा नहीं मिलने से गोवर्धन के समर्थन में अब सोशल मीडिया पर कैम्पेन शुरू हो गया है। जिसमें राजनेता से लेकर आम आदमी तक उन्हें वीजा देने की मांग कर रहा है। धावक गोवर्धन का कहना है कि 20 साल की मेहनत के बाद मुझे लंदन मैराथन में जाने का मौका मिला है। जहां भारत से एकमात्र मेरा चयन हुआ है। लेकिन सरकारी लालफीताशाही की वजह से मुझे वीजा नहीं दिया जा रहा है। जबकि मैंने बड़ी मुश्किल से लंदन जाने के पैसे इकट्ठे किए हैं। ऐसे में अगर सरकार ने मुझे समय रहते लंदन नहीं भेजा तो मेरे साथ देश के हजारों खिलाड़ियों का सपना चकनाचूर हो जाएगा। गोवर्धन में बताया कि मैंने 11 सितम्बर को वीजा के लिए अप्लाई कर दिया था। तब मुझे कहा गया था कि आप खिलाड़ी हैं आपका वीजा जल्दी हो जाएगा। लेकिन 20 दिन का वक्त बीत जाने के बाद भी अब तक मुझे वीजा नहीं मिला है। राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने भी ट्वीट कर विदेश मंत्री जयशंकर और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से उन्हें वीजा देने की मांग की है। इसके साथ ही हजारों की संख्या में गोवर्धन के समर्थन में लोग उतर आए हैं ऐसे में अब देखना होगा लंदन मैराथन में दौड़ने से पहले क्या भारतीय धावक लंदन पहुंच सकेगा। बता दें कि 44 वर्षीय गोवर्धन मीणा मूल रूप से जयपुर के जमवारामगढ़ के रहने वाले हैं। गोवर्धन इससे पहले जयपुर मैराथन के साथ बड़ौदा मैराथन समेत कई प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं।