News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एक सीजन में आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बना खेलपथ संवाद नई दिल्ली। आईपीएल में इस समय एक ऐसा गेंदबाज है जोकि बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बनता जा रहा है। जी हां, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के हर्षल पटेल ऐसे ही हैं। उनकी गेंदबाजी बेशक खौफनाक न हो लेकिन बल्लेबाजों के लिए किसी आफत से कम नहीं है। आईपीएल 2021 में बुधवार को टूर्नामेंट का 43वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। मैच में आरसीबी के सामने 150 रनों का टारगेट था, जिसे टीम ने 17 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीतकर अपने नाम किया। आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट लिए। इसके साथ ही वह आरसीबी की ओर से एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था। चहल 2015 में आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने 23 विकेट लिए थे। वहीं 2013 में आर विनय कुमार ने 23 विकेट लिए थे। पटेल ने राजस्थान की पारी के आखिरी ओवर में 3 विकेट चटकाए। पटेल ने रियान पराग (9) और क्रिस मॉरिस (14) को लगातार दो गेंदों पर आउट किया। हालांकि वह हैटिक लेने में सफल नहीं हुए, पर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने चेतन सकारिया (2) को भी आउट कर ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखाया। हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी। वे आरसीबी की ओर से हैट्रिक लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने थे। पटेल ने इस सीजन के 11 मैचों में 13 की औसत से 26 विकेट झटक चुके हैं और स्ट्राइक रेट 9 का है। वहीं दुबई में मुंबई के खिलाफ रविवार रात को खेले गए मैच में उन्होंने लगातार तीन खिलाड़ियों को आउट किया था। उन्होंने 17वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या (3 रन, कोहली ने कैच लपका), दूसरी गेंद पर कीरोन पोलार्ड (7 रन, बोल्ड) और तीसरी गेंद पर राहुल चाहर (0, एलबीडब्ल्यू) को आउट किया था। पटेल की IPLकी शुरुआत 2008 में हुई। T20 लीग में एक सीजन में सबसे अधिक 32 विकेट लेने का रिकॉर्ड सीएसके के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के नाम है। उन्होंने 2013 में यह कारनामा किया था। हर्षल पटेल इस रिकॉर्ड से सिर्फ सात विकेट दूर हैं। उनके पास अभी तीन लीग के मुकाबले बाकी हैं। टीम प्लेऑफ में पहुंचती है, तो उन्हें और भी मुकाबले खेलने को मिलेंगे। ब्रावो के बाद कागिसो राबाडा ने 30, एसएल मलिंगा ने 28, जेम्स फॉकनर ने 28, जसप्रीत बुमराह ने 27 विकेट ले चुके हैं। हर्षल पटेल 26 विकेट ले चुके हैं। इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार और इमरान ताहिर भी 26-26 विकेट ले चुके हैं।