News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शारजाह। गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद नितीश राणा की जुझारू पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हराकर नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा। इस हार के बाद दिल्ली का लगातार चार जीत का क्रम भी टूट गया। दिल्ली के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने नितीश राणा (27 गेंद में नाबाद 36, दो चौक, दो छक्के), शुभमन गिल (30) और सुनील नारायण (10 गेंद में 21 रन, दो छक्के, एक चौका) की उपयोगी पारियों से 18.2 ओवर में सात विकेट पर 130 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस जीत से नाइट राइडर्स के 11 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर चल रही है। दिल्ली के 11 मैचों में आठ जीत से 16 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है। चेन्नई सुपरकिंग्स के भी 16 अंक हैं लेकिन वह बेहतर रन रेट के कारण शीर्ष पर है जबकि उसने दिल्ली से एक मैच कम खेला है। लॉकी फर्ग्युसन (10 रन पर दो विकेट), सुनील नारायण (18 रन पर दो विकेट) और वेंकटेश अय्यर (29 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत (39), स्टीव स्मिथ (39) और शिखर धवन (24) की टिककर बल्लेबाजी कर पाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे नाइट राइडर्स ने तेज शुरुआत की। पावर प्ले में दो विकेट पर 44 रन बनाए। पंजाब किंग्स पर मुंबई इंडियंस की 6 विकेट से जीत अबूधाबी में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दी। मुंबई ने 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 137 रन बनाकर जीत दर्ज की। मुंबई के लिए सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाये, जबकि हार्दिक पंड्या 40 रन पर नाबाद रहे।